Sports
inzamam ul haq blames zaka ashraf for mess in pakistan cricket | इंजमाम उल हक का खुलासा, बोले- वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के घटिया प्रदर्शन का ये है असली जिम्मेदार
नई दिल्लीPublished: Jan 22, 2024 02:17:58 pm
इंजमाम ने वर्ल्ड कप में कुछ मैच हारने के बाद जका के आदेश पर पीसीबी की प्रेस रिलीज का जिक्र किया, जिसमें चयनित टीम को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था और टूर्नामेंट के बाद कप्तान बाबर आजम को बर्खास्त करने का संकेत दिया था।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के घटिया प्रदर्शन के लिए पूर्व चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने पूर्व पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ को जिम्मेदार बताया है। बता दें कि जका अशरफ को जुलाई 2023 में ही पीसीबी प्रमुख बनाया गया था और पिछले दिनों ही वह अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं, इंजमाम उल हक को वर्ल्ड कप बाद हितों के टकराव के आरोप में पद से हटा दिया था। अक्सर शांत रहने वाले इंजमाम ने अब जाकर अपनी भड़ास निकाली है। आइये जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा है?