IPL 2024: धोनी ने छोड़ी CSK की कमान, भारत को गोल्ड दिलाने वाले कप्तान को दी जिम्मेदारी | ipl 2024 csk new captain ruturaj gaikwad in place of ms dhoni csk rcb
Presenting @ChennaiIPL‘s Captain – @Ruutu1331 🙌🙌#TATAIPL pic.twitter.com/vt77cWXyBI
— IndianPremierLeague (@IPL) March 21, 2024
महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है, जिसके बाद उन्हें नया कप्तान ढूंढना पड़ता। शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी के रहते ही नए कप्तान का ऐलान कर दिया। अब 22 मार्च को आईपीएल 2024 के उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड के हाथों में होगी तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान फाफ डुप्लेसी संभालेंगे।
भारत को दिला चुके हैं गोल्ड चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार खिताब दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी अपना आखिरी सीजन खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दूसरे ओर ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था. गायकवाड़ टी20 के शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ साथ टीम इंडिया के छोटे फॉर्मेट के धमाकेदार खिलाड़ी माने जाते हैं. पिछले सीजन गायकवाड़ ने बल्ले से धमाल मचाते हुए 16 मैचों में 590 रन बनाए थे और चेन्नई के दूसरे टॉप स्कोरर रहे थे.