IPL 2024 में दो-दो बार सर्वोच्च स्कोर करने वाली टीम KKR ने CSK के आगे घुटने टेके, सिर्फ 138 रन का दे पाई टारगेट | ipl 2024 csk vs kkr match 22nd update ravindra jadeja destroyed kolkat
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तुषार देशपांडे ने मैच की पहली ही गेंद पर कप्तान के फैसले को सही साबित किया और फिल साल्ट को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने एक के बाद एक तीन विकेट झटककर कोलकाता को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। जडेजा ने सबसे पहले अंगकृष को आउट किया, फिर उसी ओवर में सुनील नरेन को भी चलता कर दिया। अपने अगले ओवर में उन्होंने वेंकटेश अय्यर को भी पवेलियन की राह दिखा दी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक छोर संभाल के रखा लेकिन आखिरी ओवर में वह भी मुस्तफिजुर की गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच थमा बैठे। कोलकाता के 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। चेन्नई के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने कोलकाता की टीम सिर्फ 137 रन बना सकी। जडेजा के अलावा तुषार देशपांडे ने 3 विकेट हासिल किए तो मुस्तफिजुर रहमान को दो और महीश तिक्षणा को एक सफलता मिला।
रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में पहले ओवर से ही घातक गेंदबाजी की और केकेआर के बल्लेबाजों पर दबाव बना कर रखा। उन्होंने पहले ओवर में दो विकेट लेने से पहले मैदान पर भी शानदार फील्डिंग की और फिल साल्ट का कैच लपका। इसके बाद अपने पहले ओवर में दो विकेट चटकाए. अपनी 8वीं गेंद पर उन्होंने तीसरा विकेट लेकर कोलकाता की बैटिंग लाइनअप को तबाह कर दिया, जिसके बाद पूरे मैच में कोलकाता इससे उबर नहीं सकी और सिर्फ 137 रन बना पाई।