IPL 2024 RCB vs RR Live Updates: कोहली की आरसीबी फेवरेट, संजू की आरआर पर वापसी का दबाव

आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला शुरू होने को है. इस नॉकआउट मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना राजस्थान रॉयल्स से होना है. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में जगह बनाएगी. हारने वाली टीम का सफर यहीं पर खत्म हो जाएगा. यह आईपीएल का 17वां सीजन है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी ने प्लेऑफ में नौवीं बार जगह बनाई है. राजस्थान रॉयल्स छठी बार प्लेऑफ खेलेगी. कोलकाता नाइटराइडर्स पहले क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में जगह बना चुकी है.
जब बात खिताब की आती है तो राजस्थान रॉयल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से आगे है. राजस्थान रॉयल्स की टीम 2008 में खिताब जीत चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 3 बार फाइनल खेली है, लेकिन खिताब उससे दूर ही बना हुआ है. यानी प्लेऑफ और फाइनल खेलने के मामले में विराट कोहली की टीम का पलड़ा संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स पर भारी है. बस खिताब उससे दूर बना हुआ है.
आरसीबी की संभावित XII: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, महिपाल लोमरोर, स्वप्निल सिंह.
आरआर की संभावित XII: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, 3 संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल/डोनोवन फरेरा/नैंड्रे बर्गर.
अधिक पढ़ें …