IPL 2024: ट्रेंट बोल्ट के जाल में फंसी SRH, पावरप्ले में गंवा दिए 3 विकेट, KKR के खिलाफ भी कुछ ऐसा था हाल

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 (IPL 2024) का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए कारगर साबित होता दिखाई दे रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और उन्होंने 3 विकेट जल्दी गंवा दिए. यह कारनामा राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने किया.
ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान के लिए आते ही गजब की गेंदबाजी की. शुरुआत की 3-4 गेंदें उनके लिए खराब रही. लेकिन पहले ओवर में उन्होंने फॉर्म में चल रहे ओपनर अभिषेक शर्मा को आउट किया. अभिषेक 5 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद लय में दिख रहे राहुल त्रिपाठी भी चौथी ओवर में ट्रेंट बोल्ट के हाथों आउट हुए. राहुल ने 15 गेंदों में 37 रन की पारी खेली. लेकिन युजवेंद्र चहल के हाथों कैच आउट हो गए. चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर एडेन मार्कराम ने आपना विकेट गंवाया. वह चहल के हाथों कैच आउट हुए.
केकेआर के खिलाफ भी कुछ ऐसा था SRH का हालसनराइजर्स हैदरबाद की हालत क्वालीफायर 1 में केकेआर के खिलाफ कुछ ऐसी ही थी. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कमिंस के इस फैसले पर पहला वार स्टार्क ने ही किया. मिचेल स्टार्क ने पावरप्ले में 3 विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की चूलें हिला दीं. पावरप्ले के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 45 रन था. हालांकि, राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद का स्कोर 68 रन पर 3 विकेट है.
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 20:23 IST