IPL AUCTION 2025:आक्शन में धोनी थे क्या? नए इंजन के साथ पुराने डिब्बे दौड़ाएगी चेन्नई एक्सप्रेस

नई दिल्ली. ipl 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए जब जेद्दा में फ्रेंचाइजियों की टेबल सजी तो गहमागहमी हर तरफ थी. कुछ फ्रेंचाइजी नए तेवर और क्लेवर के साथ ऑक्शन में उतरी तो कुछ टीम को बेहतर बनाने की टेंशन के साथ. कई टीम ओनर पर्स में बहुत पैसा लेकर भी बोली लगाने के लिए ऑक्शन के मैदान पर उतरे. एक टेबल थी जो बहुत शांत और अपने पुराने अंदाज में नजर आई. टीम के पुराने कप्तान पर्दे के पीछे से एक बार फिर अपना असर डालते नजर आए.
एक कोने में बैठे चेन्नई सुपर किंग्स का कोर ग्रुप हमेशा की तरह शांत और अपनी चिर परिचित पीली जर्सी में बैठा नजर आया. इस फ्रेंचाइज के साथ जुड़ा हर सदस्य मानो यह जान रहा था कि उनको किन किन खिलाड़ियों के पीछे जाना है या यूं कहे कि अपने पुराने साथियों को कैसे टीम के साथ फिर से जोड़ना है .आक्शन में वैसे तो चेन्नई ने किसी बड़े खिलाड़ी पर दांव नहीं लगाया पर हमेशा की तरह काम के खिलाड़ियों को छोड़ा भी नहीं.
चेन्नई और कोच फ्लेमिंग का न्यूजीलैंड प्रेम
पिछले साल चेन्नई ने न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियो को टीम के साथ जोड़ा और उन दोनों ने उस सीजन में ठीक ठाक प्रदर्शन किया पर उन दोनों खिलाड़ियों को फ्रेंचाइज ने रिलीज कर दिया था. ये खिलाड़ी है डेवॉन कॉनवे और रचिन रवींद्र. दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज है और टॉप तीन में बल्लेबाजी करना पसंद करते है. जब चेन्नई ने दोनों खिलाड़ियों को रिलीज किया तो लगा इनका टीम के साथ सफर खत्म हो गया.कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को चेन्नई ने फिर से टीम में शामिल किया है. RTM कार्ड यूज करते हुए चेन्नई ने रवींद्र को 4 करोड़ रुपए में खरीदा है.उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए था. पिछले सीजन में रचिन रविंद्र ने चेन्नई के लिए खेलते हुए 10 मैचों में 222 रन बनाए थे.डेवोन कॉन्वे को चेन्नई ने 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। 2023 सीजन में कॉनवे ने चेन्नई से ही खेलते हुए 16 मैच में 672 रन बनाए थे।
अश्विन की घर वापसी, खलील पर दांव
2009 आईपीएल में धोनी के ट्रंपकार्ड के रूप में चेन्नई टीम में इंट्री करने वाले आर अश्विन की सालों बाद घऱ वापसी हो रही है. भारतीय टीम के स्टार स्पिनर बन चुके अश्विन को चेन्नई ने 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। 2024 IPL सीजन में रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 9 विकेट लिए थे. अश्विन इससे पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने सीएसके लिए 2009 से 2015 तक खेला है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद पर चन्नेई ने 4.80 करोड़ खर्च किए जो पिछले साल खलील ने दिल्ली के लिए 14 मैच में 17 विकेट लिए थे.
चेन्नई के रिटेन खिलाड़ी
सीएसके ने साल 2025 के लिए अपने कप्तान रितुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया था. इन दोनों खिलाड़ियों की सैलरी 18-18 करोड़ रुपए है. अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. वहीं शिवम दुबे 12 और मथीशा पथिराना को भी 12 करोड़ में रिटेन किया गया था. साफ है चेन्नई अपने पुराने रास्ते पर ही चलेगी और वहीं चेहरे टीम के साथ नजर आएंगे जो दिल से चेन्नई के साथ खड़े है.
Tags: Chennai super kings, Devon Conway, IPL, IPL Auction, Ms dhoni, R ashwin, Rachin Ravindra
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 20:29 IST