Sachin Tendulkar was contemplating retirement in 2007 | सचिन तेंदुलकर 2007 में ही लेना चाहते थे क्रिकेट से सन्यास, इस दिग्गज खिलाड़ी के कहने पर बदला फैसला

क्यों लेना चाहते थे सन्यास?
सचिन ने शनिवार, 12 नवंबर को एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहाँ बात करते हुए सचिन ने बताया कि 2007 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हार के बाद वह बेहद ही निराश थे। इस वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में ही हारकर भारतीय टीम बाहर हो गई थी। साथ ही सचिन ने भी इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। इसी वजह से वह क्रिकेट से सन्यास लेने के बारे में सोच रहे थे।

“सचिन या सहवाग, किसके साथ ओपनिंग करना ज़्यादा पसंद था गांगुली को?” दादा ने दिया जवाब
कैसे बदला सचिन का फैसला?
सचिन जब क्रिकेट से सन्यास लेने का मन बना चुके थे, तभी एंटीगुआ से वेस्ट इंडीज़ के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विव रिचर्ड्स (Viv Richards) ने सचिन को कॉल किया। विव ने सचिन को सन्यास न लेने के लिए कहा और अपना खेल जारी रखने की सलाह दी। विव ने सचिन से कहा कि उनमें काफी क्रिकेट बचा है। विव हमेशा से ही सचिन के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक रहे है और उनके क्रिकेट जगत में 2 आदर्शों में से एक भी (उनके दूसरे आदर्श सुनील गावस्कर रहे है)। ऐसे में विव के कहने पर सचिन ने क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला बदल लिया और खेलना जारी रखा। इसके बाद 2011 में सचिन का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो गया। इस टूर्नामेंट में सचिन का बल्ला भी खूब चला था।
सचिन ने 2013 में अपने होम ग्राउंड पर इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लिया था।

T20 World Cup 2022 से भारतीय टीम के बाहर होने के बाद सुनील गावस्कर का बयान, “खिलाड़ियों को मिल रहा है ज़्यादा लाड़-प्यार”