ishan kishan jokingly shouted at tilak varma and asked why he got so many tattoos watch team india ind vs wi | ईशान किशन के साथ इंटरव्यू में तिलक वर्मा ने खोला बचपन का राज

नई दिल्लीPublished: Aug 06, 2023 12:58:17 pm
IND vs WI 2nd T20 : बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर ईशान किशन और तिलक वर्मा की बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में तिलक वर्मा पर ईशान किशन मजाक में चिल्लाते हुए सवाल करते दिख रहे हैं। इस इंटरव्यू में तिलक वर्मा ने बचपन का एक राज भी खोला है।
ईशान किशन के साथ इंटरव्यू में तिलक वर्मा ने खोला बचपन का राज।
IND vs WI 2nd T20 : वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद आज टीम इंडिया पलटवार के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज 6 अगस्त को दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर ईशान किशन और तिलक वर्मा की बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में तिलक वर्मा पर ईशान किशन मजाक में चिल्लाते हुए दिख रहे हैं। ज्ञात हो कि तिलक वर्मा ने टी20 करियर के डेब्यू में छक्के से पारी की शुरुआत की थी, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल सके और 22 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाकर आउट हो गए थे।