Rajasthan
Jaipur City Vintage Car Rally | जयपुर में दौड़ी 100 साल पुरानी कारें, देखने के लिए लोगों के ठहर गए कदम
जयपुरPublished: Feb 05, 2023 06:56:05 pm
Vintage Car Rally : राजधानी में रविवार को 100 साल पुरानी कारें दौड़ी तो देखने के लिए लोगों के कदम ठहर गए। शहर में एमआई रोड से गुजरी विंटेज कार रैली में 100 साल पुरानी आॅस्टिन और 110 साल पुरानी फोर्ड भी देखने को मिली।
जयपुर में दौड़ी 100 साल पुरानी कारें, देखने के लिए लोगों के ठहर गए कदम
जयपुर। राजधानी में रविवार को 100 साल पुरानी कारें दौड़ी तो देखने के लिए लोगों के कदम ठहर गए। शहर में एमआई रोड से गुजरी विंटेज कार रैली में 100 साल पुरानी आॅस्टिन और 110 साल पुरानी फोर्ड भी देखने को मिली। वहीं पहली एयर कंडीशन गाड़ी पैकार्ड के अलावा 1937 की बेंटले, 1929 की रॉल्स—रॉयल, एम्बेसडर जैसी कारें भी दिखने को मिली।