Rajasthan
Jaipur seemed safe for robbery, raid was done in five cities | डाका डालने के लिए जयपुर लगा सुरक्षित, पांच शहरों में की थी रैकी

अंबाबाड़ी सब्जी मंडी में सुरंग खोदने का मामला
अंबाबाड़ी सब्जी मंडी में दो बैंक व एक आभूषण शोरूम में डाका डालने के लिए सुरंग खोदने वाले बदमाशों ने पांच शहरों की रैकी की थी। बदमाशों को जयपुर ज्यादा सुरक्षित लगा। आरोपी फरवरी 2023 में जयपुर आ गए थे। यहां आने के बाद कई बैंकों की लोकेशन देखी। मार्च में अंबाबाड़ी सब्जी मंडी में दो बैंक व एक आभूषण शोरूम को चिह्नित किया। इसके बाद सुरंग खोदने के लिए बेसमेंट वाली दुकान किराए पर ली और अगस्त 2023 से सुरंग की खुदाई शुरू कर दी थी। बदमाशों ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी और मिट्टी के ढहने के चलते कई बार खुदाई रोकी। आलू से भरे ट्रक का टायर सुरंग में धंसने से मामले का खुलासा हो गया। गैंग का सरगना रिजवान केवाईसी करने के साथ मुम्बई में सिलाई का काम भी करता था।