Jaipur Weather Update : सीकर और माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर पहुंचा, पड़ने लगी कड़ाके की ठंड
जयपुर. राजस्थान में ठंड का मौसम फिर से अपने चरम पर पहुंचने लगा है. माउंट आबू और शेखावाटी के क्षेत्रों में ठंड का बढ़ने लगी है. माउंट आबू में तीन दिनों से यहां का तापमान तापमान 2 डिग्री पर पहुंच गया है. इसके अलावा यहां पर अरावली पर्वतमाला की उच्चतम चौटी गुरु शिखर पर तापमान 1 डिग्री पर पहुंच गया है, शिखर पर तापमान अभी जमाव बिंदु पर है, माउंट आबू में आने वाले दिसंबर माह में ठंड और बढ़ने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 9 से 15 डिग्री के बीच बना हुआ है, हालांकि सिरोही, फतेहपुर और माउंट आबू में तापमान थोड़ा अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
मुख्य जिलों का तापमान यह रहा मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 25.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.9 में डिग्री, जयपुर में 26.0 डिग्री, सीकर में 26.5 डिग्री, कोटा में 25.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 27.6 डिग्री, बाड़मेर में 31.8 डिग्री, जैसलमेर में 29.8 डिग्री, जोधपुर में 31.0 डिग्री, बीकानेर में 30.0 डिग्री, चूरू में 28.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 28.9 डिग्री, माउंट आबू में 22 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमानों कोई विशेष परिवर्तन नहीं मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 3 दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है. कुछ दिन बाद सर्दी का असर बढ़ने से तापमान में गिरावट होगी और कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. सीकर के फतेहपुर और माउंट आबू के गुरु शिखर मे पारा जमाव बिंदु पर पहुंच सकता है.
इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ेगी मौसम विभाग के अनुसार इस बार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसके अलावा विभाग के अनुसार इन दिनों उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसका प्रभाव अप राजस्थान में दिखाई देने लगा है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 08:48 IST