jammu and kashmir Open Golf tournment will start from 4th oct Udayan Mane, Rashid Khan and Yuvraj Singh Sandhu will take part | JK Open: 4 अक्टूबर से शुरू होगा टूर्नामेंट, उदायन माने, राशिद खान और युवराज सिंह संधु जैसे दिग्गज लेंगे हिस्सा
नई दिल्लीPublished: Sep 18, 2023 05:49:41 pm
जम्मू-कश्मीर में देश के शीर्ष पायदान के पर्यटन गंतव्य हैं। जम्मू को पहाड़ों के बीच इसकी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। जम्मू क्षेत्र के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में शामिल हैं माता वैष्णो देवी मंदिर, अमर महल पैलेस, मुबारक मंडी पैलेस और पटनीटॉप आदि। टूर्नामेन्ट का आयोजन क्षेत्र में गोल्फ पर्यटन को बढ़ावा देने के जम्मू-कश्मीर पर्यटन के प्रयासों के तहत किया जा रहा है।
भारत में पेशेवर गोल्फ के लिए आधिकारिक अनुमोदित संस्था प्रोफेशन गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) ने आज जम्मू-कश्मीर पर्यटन द्वारा पेश किए गए जे एण्ड के ओपन के तीसरे संस्करण की घोषणा की, जिसका आयोजन 4-7 अक्टूबर 2023 के बीच प्राचीन जम्मू तवी गोल्फ कोर्स में किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए कुल पुरस्कार राशि इस साल बढ़ाकर रु 50 लाख कर दी गई है। प्रो-एम इवेंट का आयोजन 8 अक्टूबर को किया जाएगा। टूर्नामेन्ट को प्रेज़ेन्टिंग पार्टनर जे एण्ड के टूरिज़्म एवं होस्ट वैन्यू जम्मू तवी गोल्फ कोर्स का समर्थन प्राप्त है।