Breaking News LIVE: बंगाल में डॉक्टर बीटिया से गैंगरेप पर बवाल, स्कूल-कॉलेज में RSS के कार्यक्रमों पर रोक की मांग

Live now
Last Updated:October 13, 2025, 09:51 IST
Breaking News: दुर्गापुर में MBBS छात्रा से गैंगरेप पर ममता बनर्जी ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया. कर्नाटक में स्कूल कॉलेजों में RSS कार्यक्रमों पर रोक की मांग पर कांग्रेस भाजपा आमने सामने हैं.
दुर्गापुर गैंगरेप मामले में ममता बनर्जी ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का वादा किया है.
Today Breaking News: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म ने पूरे देश में भूचाल ला दिया है. ओडिशा की रहने वाली एमबीबीएस की दूसरे वर्ष की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना हुई. दरअसल, गुरुवार रात कैंपस के बाहर डिनर के लिए निकली छात्रा को हमलावरों ने जंगल में घसीटकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने मुख्य आरोपी वसीफ अली सहित उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि, ‘कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. कोई इसका समर्थन नहीं कर रहा. पुलिस तलाश कर रही है और तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. बंगाल में जीरो टॉलरेंस है. किसी घटना पर हम पूरी ताकत से जांच करते हैं.’
October 13, 2025 09:51 IST
Breaking News LIVE: लालू के खिलाफ IRCTC सहित दो अन्य महत्वपूर्ण मामले पर सुनवाई, 2 केस सीबीआई का 1 मामला ED का
Breaking News LIVE: सीबीआई की कोर्ट में IRCTC घोटाला यानी रेलवे टेंडर घोटाला मामले में सुबह 10 बजे राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है. इस मामले में कोर्ट में लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों को खुद यानी Physical तौर पर पेश का आदेश था. दूसरे मामले की अगर बात करें तो आज सोमवार को ही सीबीआई वाले कोर्ट में लैंड फ़ॉर जॉब में भी आर्डर होना है, यानी कि इनके खिलाफ चार्ज तय होना है. लेकिन, इस मामले में लालू या तेजस्वी को पेश होना जरूरी नहीं है. इसके अलावा एक अन्य मामले राऊज एवेन्यू कोर्ट में ED की विशेष कोर्ट में अमित कत्याल से जुड़े मामले में लालू यादव और तेजस्वी यादव पर सुनवाई होनी है.
October 13, 2025 09:40 IST
Breaking News LIVE: लालू, राबड़ी, तेजस्वी यादव… रेलवे टेंडर घोटाले में आज सीबीआई कोर्ट में सुनवाई
Breaking News LIVE: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को रेलवे टेंडर घोटाले (IRCTC केस) में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत कई आरोपियों पर सुनवाई होनी है. स्पेशल जज विशाल गोगने आरोप तय करने का फैसला सुनाएंगे. लालू, तेजस्वी समेत IRCTC के पूर्व जीएम वीके अस्थाना, आरके गोयल, सुजाता होटल्स के विजय कोचर और विनय कोचर पेश होंगे. पिछली सुनवाई में लालू परिवार ने सीबीआई के सबूतों को खारिज किया था, जबकि सीबीआई ने 28 फरवरी को पर्याप्त साक्ष्य होने का दावा किया. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था. यह केस रिश्वत और गलत तरीके से प्राप्त किए गए लाभ से जुड़ा है. बिहार विधानसभा चुनाव देखते हुए, ये मामला राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है
October 13, 2025 09:38 IST
Breaking News LIVE: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को महत्वपूर्ण मामले: करूर भगदड़ में मौत मामला, राहुल गांधी का मानहानि केस
Breaking News LIVE: सुप्रीम कोर्ट सोमवार को कई महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई करेगा. पहला मामला टीवीके और अन्य की याचिका करूर स्टांपेड में कई मौतें हुई पर है. यह मद्रास हाईकोर्ट के करूर स्टांपेड केस में SIT गठन के आदेश को चुनौती देती है. कोर्ट इस मामले पर आज फैसला सुना सकता है. दूसरा, राहुल गांधी की मानहानि याचिका पर सुनवाई होगी. यह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना पर कथित अपमानजनक टिप्पणियों से जुड़ी है. तीसरा, वोडाफोन आइडिया की याचिका पर सुनवाई होनी है. चौथे, मतदाता सूची में छेड़छाड़ के आरोपों की जांच के लिए SIT गठन की याचिका पर विचार होगा.
October 13, 2025 09:04 IST
Breaking News LIVE: कोल्डरिफ सिरप कांड: स्रेसन फार्मा मालिक एस. रंगनाथन के चेन्नई आवास पर ED के छापे
Breaking News LIVE: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मध्य प्रदेश में 20 बच्चों की मौत का कारण बने कोल्डरिफ सिरप कांड में स्रेसन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक एस. रंगनाथन के चेन्नई स्थित आवास पर छापे मारे हैं. रविवार को ईडी की पांच सदस्यीय टीम ने कोडंबक्कम रेसिडेंस पर छापा मारा. छापेमारी में फोन, दस्तावेज और बैंक रिकॉर्ड जब्त किए गए. साथ ही, चेन्नई में दो ड्रग इंस्पेक्टर्स के घरों पर भी ईडी की छापेमारी जारी है. मध्य प्रदेश पुलिस ने 9 अक्टूबर को रंगनाथन को गिरफ्तार किया था. सिरप में विषैला डाइएथिलीन ग्लाइकॉल मिला था. तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल ने 350 उल्लंघन पाए. रंगनाथन को चेन्नई कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिला. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स एक्ट के उल्लंघन की जांच कर रही है. इंस्पेक्टर्स सस्पेंड हो चुके हैं.
October 13, 2025 08:58 IST
Breaking News LIVE: ठाणे में कबूतर बचाने के चक्कर में फायर ब्रिगेड जवान की मौत
Breaking News LIVE: ठाणे में एक दुखद घटना में फायर ब्रिगेड के जवान की मौत हो गई. वह एक कबूतर को बचाने की कोशिश कर रहा था. शनिवार को कबूतर हाई वोल्टेज केबल में फंस गया था. ठाणे फायर ब्रिगेड के दो जवान सीढ़ियों के सहारे ऊपर चढ़े, जिस दौरान दोनों को बिजली का जोरदार झटका लगा. दोनों झुलस गए. दुर्भाग्यवश, एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी. पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मृत जवान के परिवार को सहायता का वादा किया गया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 13, 2025, 08:42 IST
homenation
बंगाल में डॉक्टर बीटिया से गैंगरेप पर बवाल, RSS के कार्यक्रमों पर रोक की मांग