jasprit bumrah can break kapil dev record highest indian wicket takers in the history of world cup | बुमराह आज तोड़ेंगे कपिल देव का 31 साल पुराना रेकॉर्ड, सिर्फ एक विकेट लेते ही रचेंगे इतिहास

नई दिल्लीPublished: Oct 22, 2023 12:16:57 pm
वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह महान क्रिकेटर कपिल देव का 31 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उन्हें ये रेकॉर्ड तोड़ने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ आज सिर्फ एक विकेट की दरकार है।
बुमराह आज तोड़ेंगे कपिल देव का 31 साल पुराना रेकॉर्ड, सिर्फ एक विकेट लेते ही रचेंगे इतिहास।
वर्ल्ड कप 2023 में जहां टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं गेंदबाज भी मैच जिताने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ आज के मुकाबले में अगर बुमराह इसी तरह का प्रदर्शन दोहराते हैं तो वह विश्व विजेता कपिल देव का 31 साल पुराना रेकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। बुमराह इस रेकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। उम्मीद है कि वह आज के मैच में ही महान क्रिकेटर कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे।