Sports

खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे… चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर आया जावेद मियांदाद का रिएक्शन, बताया फायदे का सौदा

नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर तकरार खत्म हो गई है. भारत 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में अपने मैच मेजबान देश पाकिस्तान के बजाय न्यू्ट्रल वेन्यू पर खेलेगा. वहीं पाकिस्तान के लिए भी 2027 तक यही व्यवस्था लागू होगी और वह भारत में होने वाले टूर्नामेंट तटस्थ स्थलों पर खेलेगा. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने राहत की सांस ली है. उनका कहना है कि आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत के साथ गतिरोध खत्म करने में आईसीसी कामयाब रहा.चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान अभी नहीं हुआ है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को टकरा सकती हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का कहना है कि इससे बीसीसीआई से ज्यादा फायदा पीसीबी को हुआ है.

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy)के लिए मनाही करने के बाद यही पाकिस्तानी दिग्गज पहले ये कह रहे थे कि भारत को आना ही होगा लेकिन जब दाल नहीं गली तब उनका सुर भी बदल गया. जावेद मियांदाद ने कहा ,‘मुझे लगता है कि पीसीबी ने समझदारी दिखाई है.और अलग थलग पड़ने की बजाय समाधान को चुना. इसमें पीसीबी को बीसीसीआई से ज्यादा फायदा हुआ है.पाकिस्तान लंबे समय बाद बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. हमने साफ संदेश दे दिया है कि अगर आप हमारे देश में खेलने नहीं आते तो हम भी भारत में खेलने नहीं जायेंगे.

Vijay Hazare Trophy: 38 टीमें… 135 मैच, कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ होंगे सूर्यकुमार यादव, अब आएगा असली मजा

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन कितने मैच खेले जाएंगे… कब और कहां देख सकते हैं लाइव, एक क्लिक में जानिए

‘भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान में शानदार वेलकम होता‘यह व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ( पाकिस्तान ), अगले साल भारत में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप और भारत और श्रीलंका में 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप में लागू रहेगी. भारत ने सुरक्षा कारणों से फरवरी मार्च में पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट के लिये जाने से इनकार कर दिया था.भारत ने 2008 में मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में नहीं खेला है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम बारी ने कहा ,‘मैं तो इतना ही कह सकता हूं कि उनके खिलाड़ियों और प्रशंसकों का यहां आने पर जबर्दस्त इस्तकबाल होता.’

जल्द होगा चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलानभारत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था. भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है. आईसीसी ने एक दिन पहले कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल का ऐलान जल्द ही किया जाएगा.

Tags: BCCI, Champions Trophy, Javed Miandad, PCB Chairman

FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 19:16 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj