Sports
Jay Shah and BCCI gave letter to all central Contract players warns skipping domestic Ishan kishan | सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों को BCCI ने जारी किया लेटर, डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेले तो अंजाम बुरा होगा

नई दिल्लीPublished: Feb 17, 2024 02:41:47 pm
शाह ने कहा कि नेशनल टीम में सिलेक्शन के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट अभी महत्वपूर्ण मापदंड बना हुआ है। इसमें हिस्सा नहीं लेने के गंभीर परिणाम होंगे। चेतावनी जारी करने की वजह डोमेस्टिक रेड-बॉल क्रिकेट पर आईपीएल को प्राथमिकता देने वाले खिलाड़ियों का व्यवहार चिंताजनक है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उन युवा खिलाड़ियों से नाराज़ है जो भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के बावजूद रणजी ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं। कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का इंतजार कर रहे हैं और रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलना चाहते। ऐसे में बीसीसीआई सेकेट्ररी जय शाह ने शुक्रवार को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर चुके और इंडिया ए के खिलाड़ियों को लिखकर चेतावनी दी है।