Entertainment
अमिताभ बच्चन की इस शर्त को 51 साल से पूरा कर रही हैं जया, बिना कुछ कहे मानती रहीं बात, कभी नहीं गईं उसूलों के खिलाफ

04
आगे जया ने भी बताया था, ‘हमने साथ में जो फिल्म (जंजीर) की थी, उसकी सफलता के बाद हमें एक ट्रिप पर जाना था, लेकिन एक दिन उन्होंने मुझे फोन किया. उन्होंने कहा, ‘एक समस्या है. मेरे माता-पिता हमें छुट्टी पर जाने की अनुमति नहीं देंगे और अगर हम जाना चाहते हैं, तो हमें शादी करनी होगी, तो मैंने कहा कि हम पहले से ही अक्टूबर में शादी करने की प्लान बना रहे हैं. चलो जून में करते हैं, लेकिन आपको मेरे माता-पिता से बात करनी होगी. उन्होंने मेरे पिता को फोन किया, जो बहुत खुश नहीं थे क्योंकि वे कभी नहीं चाहते थे कि मैं शादी करूं. हालांकि, बाद में मेरे पिता मान गए और उनकी मर्जी के अनुसार हमने बेहद सिंपल तरीके शादी रचाई.