JEE Advance 2025: मैथमेटिक्स-फिजिक्स के सवाल बेहद मुश्किल, सीकर के स्टूडेंट्स ने बताया अपना हाल

Last Updated:May 18, 2025, 22:57 IST
JEE Advance 2025: जेईई एडवांस 2025 परीक्षा 18 मई 2025 को दो पारियों में कंप्यूटर आधारित मोड में हुई. सीकर के स्टूडेंट्स के अनुसार, पेपर पिछले साल से अधिक कठिन था. जानिए इस बार कट ऑफ कितना जा सकता है…X
जेईई एडवांस 2025 परीक्षा संपन्न
हाइलाइट्स
जेईई एडवांस 2025 का पेपर काफी कठिन था.मैथमेटिक्स और फिजिक्स के सवाल बेहद मुश्किल थे.कटऑफ में गिरावट की संभावना है.
सीकर. जेईई एडवांस 2025 परीक्षा संपन्न हो चुकी है. यह परीक्षा दो पारियों में हुई. पहला पेपर सुबह 9 बजे शुरू हुआ और दोपहर 12 बजे खत्म हुआ. इसके बाद दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुआ. जेईई एडवांस की यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित हुई है. स्टूडेंट्स के अनुसार दोनों ही शिफ्ट में पेपर पिछली बार के मुकाबले अधिक कठिन था. जेईई एडवांस 2025 में शामिल स्टूडेंट रोहन ने बताया कि फिजिक्स और केमिस्ट्री के मुकाबला मैथमेटिक्स का लेवल बहुत कठिन और मुश्किल था.
मैथमेटिक्स और फिजिक्स ने उलझायाइसके अलावा जेईई एडवांस की परीक्षा में ही शामिल दूसरे स्टूडेंट्स महेश शर्मा ने बताया कि परीक्षा पिछले साल की तरह ही पैटर्न पर आधारित थी. इन्होंने बताया कि पहले पेपर में प्रश्न मैथमेटिक्स फिजिक्स व केमिस्ट्री से 16-16 प्रश्न आए थे और दूसरी पारी में भी तीनों विषय के 16-16 प्रश्न आए थे. स्टूडेंट्स ने बताया कि तीनों सब्जेक्ट में से फिजिक्स और मैथ का पेपर काफी अधिक टफ था.
मैथमेटिक्स के प्रश्न घुमावदार थे जिस कारण पेपर को हल करने में काफी अधिक समय लगा. इसके अलावा केमिस्ट्री का पेपर थोड़ा आसान था. वहीं, फिजिक्स का पेपर भी मैथ की तरह ही काफी कठिन रहा. अधिकांश स्टूडेंट्स को मैथमेटिक्स और फिजिक्स ने पसीने छुड़ा दिए. आपको बता दें कि पिछले साल की तुलना में परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कटऑफ में गिरावट आएगीसीकर की नवजीवन एकेडमी के एचओडी और करियर काउंसलर उपेंद्र शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस 2025 में कुल 360 नंबरों का था, जिनमें प्रत्येक पेपर में कुल 48 प्रश्न थे. उन्होंने बताया कि इस बार पेपर पिछली बार के मुकाबले काफी अधिक कठिन था. ऐसे में इस साल की कट ऑफ में गिरावट आ सकती है. उन्होंने बताया कि जेईई एडवांस 2025 की कटऑफ 90 से 95 तक गिरने की संभावना है.
निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sikar,Rajasthan
homerajasthan
JEE Advance: गणित के सवाल बेहद मुश्किल, सीकर के स्टूडेंट्स ने बताया अपना हाल