सीकर बनेगा देश की बेटियों का टेक हब… रोबोटिक्स-ड्रोन-एआई सिखाने वाला पहला प्रशिक्षण केंद्र तैयार

Last Updated:November 04, 2025, 16:55 IST
Sikar News Hindi : राजस्थान के सीकर में लड़कियों के लिए एक ऐतिहासिक पहल शुरू होने जा रही है. यहां खुलेगा देश का पहला कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र, जहां छात्राओं को रोबोटिक्स, एआई और ड्रोन तकनीक जैसी आधुनिक शिक्षा दी जाएगी. इस कदम से हजारों लड़कियों के लिए रोजगार और तकनीकी क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे.
सीकर : राजस्थान के सीकर शहर में देश का पहला कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा. यहां पर केवल लड़कियों को ही तकनीकी शिक्षा दी जाएगी. इसको लेकर केंद्र सरकार के कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री जयंत चौधरी ने अनुमति दे दी है. इस केंद्र पर लड़कियों को प्रशिक्षण मिलने के बाद वे रोजगार पा सकेंगी. आपको बता दें कि पूरे भारत में सरकार की तरफ से 10 बड़े कौशल विकास प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे. इनमें से पहला केंद्र सीकर में खोला जाएगा. यहां हर साल करीब 2500 छात्राओं को तीन वर्षीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह पहला केंद्र शिवसिंहपुरा स्थित ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान में शुरू किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र एक डिप्लोमा कोर्स की तरह होगा. यहां पर लड़कियों को आधुनिक टेक्नोलॉजी से जुड़ी शिक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके लिए उन्हें किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी सिखाया जाएगा. 3 साल तक अलग-अलग टेक्नोलॉजी से जुड़ी बारीकियां यहां पढ़ने वाली लड़कियों को सिखाई जाएगी. इसके बाद में तकनीक से जुड़े फील्ड में रोजगार प्राप्त कर सकेंगी. खाद बात ये है कि इस कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र पर रोबोटिक्स तकनीक की जानकारी भी दीजिए.
ड्रोन व रोबोटिक्स तकनीक और इंटरनेट का ज्ञानइस कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में लड़कियों को एआइ से जुड़ी बारीकियां के बारे में सिखाया जाएगा. आई किस तरीके से सही उपयोग होता है और इससे जोड़े काम के अलावा ड्रोन से जुड़ा प्रैक्टिकल ज्ञान भी दिया जाएगा. इसके अलावा सबसे खास यहां पढ़ने वाली लड़कियों को रोबोटिक्स तकनीक और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) जैसे अत्याधुनिक कोर्स सिखाए जाएंगे. इन सभी कोर्स में प्रैक्टिकल पर अधिक फोकस किया जाएगा. ताकि की यहां पढ़ने वाली लड़कियां आसानी से सीख सकें और जरूरत के मौके पर इन तकनीकों का उपयोग कर सकें.
इस कोर्स में लाखों रुपए होते हैं खर्च आपको बता दें कि एआई, ड्रोन तकनीक, रोबोटिक्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे आधुनिक कोर्स की पढ़ाई के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन केंद्र सरकार की कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र पर यह न के बराबर फीस में ये फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी. जानकारी के अनुसार, इन तकनीकी कोर्स के कंप्लीट होने के बाद में रोजगार के अवसर भी लड़कियों को दिए जाएंगे. बड़ी तकनीकी कंपनियों से टाई अप करके उन्हें रोजगार दिया जा सकता है.
Rupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
November 04, 2025, 16:55 IST
homerajasthan
सीकर बनेगा बेटियों का टेक हब! रोबोटिक्स-ड्रोन-एआई सिखाने वाला पहला केंद्र



