IPL 2024 में पहली बार मिला मौका… 4 ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर पाया गेंदबाज, दिखाया गुस्सा, लंगड़ाते हुए छोड़ा मैदान

नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने कोटे के चार ओवर फेंके बिना मैदान छोड़कर बाहर चले गए. अर्जुन को आईपीएल के इस सीजन 13 मैचों में बाहर बैठना पड़ा. कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम के आखिरी लीग मैच में अर्जुन को मौका दिया लेकिन यह युवा गेंदबाज मौके को भुना नहीं सका. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अर्जुन को जसप्रीत बुमराह की जगह मुंबई की प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था.
बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने कोटे के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद फेंकने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए. अर्जुन को अचानक पैर में कुछ समस्या उत्पन्न हुई जिसके बाद वह फीजियो के साथ ग्राउंड से बाहर चले गए. उनकी जगह रोहित शर्मा ने फील्डिंग की. अर्जुन के ओवर के बाकी बची 4 गेंदों को नमन धीर ने डाला. अर्जुन तेंदुलकर को मैदान पर संघर्ष करते हुए देखा गया. जिसके बाद फीजियो को मैदान पर बुलाया गया. ऐसा लग रहा है कि अर्जुन को क्रैंप्स की वजह से मैदान छोड़ना पड़ा.
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 22:26 IST