Sports
kane williamson Scored 29th test century for new zealand against bangladesh | BAN vs NZ: केन विलियमसन ने जड़ा 29वां टेस्ट शतक, की विराट कोहली की बराबरी

नई दिल्लीPublished: Nov 29, 2023 09:34:34 pm
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन केन विलियमसन ने शतकीय (104) पारी खेली। उन्होंने 189 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने डॉन ब्रैडमैन और विराट कोहली के 29 टेस्ट शतक की बराबरी कर ली है।
,,
kane williamson Scored 29th test century: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन ने बुधवार को सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए अपना 29वां टेस्ट शतक जड़कर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट शतक की बराबरी की। केन विलियमसन अपने 95वें टेस्ट मैच में 29 टेस्ट शतकों तक पहुंच गए, जो कि विराट कोहली से 16 मैच कम है।