Sports
keshav maharaj speaks about ram mandir and south africa T20 league | राम मंदिर पर पहली बार बोले दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज, उद्घाटन को लेकर दिया ये बयान

नई दिल्लीPublished: Jan 10, 2024 05:55:56 pm
केशव हनुमान भक्त हैं और कई बार अपने बल्ले पर ओम लिखकर भी खेलते हैं। उन्होंने कई बार अपनी पोस्ट में ‘जय श्री राम’ भी लिखते हैं। केशव महाराज जब भी मैदान पर आते हैं तो ‘राम सिया राम जय जय राम’ गाना बजाने लगता है।
keshav maharaj speaks about ram mandir: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर केशव महाराज बहुत बड़े हनुमान भक्त हैं। महाराज जब भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने आए थे तब भी उन्होंने मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन किए थे। ऐसे में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर उद्घाटन से पहले महाराज ने इसको लेकर एक बयान दिया है। जिसके चलते वे फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।