अभिमन्यु ईश्वरन के साथ ओपन कर सकते हैं केएल राहुल, ध्रुव जुरेल करेंगे विकेटकीपिंग

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड से ऐतिहासिक हार झेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले दोनों देशों की ए टीमों के बीच अनॉफिशियल टेस्ट मै खेला जाना है. गुरुवार को शुरू हो रहे इस मैच में केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन की जोड़ी इंडिया ए के लिए पारी की शुरुआत कर सकती है.
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की गंभीरता को समझते हुए टीम इंडिया में शामिल कुछ खिलाड़ियों को पहले ही वहां भेज दिया है. जिन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया पहले भेजा गया है, उनमें केएल राहुल, ध्रुव जुरेल शामिल हैं. बोर्ड पहले ही इंडिया ए टीम को भी ऑस्ट्रेलिया भेज चुका है. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला अनऑफीशियल टेस्ट मैच खेला जा चुका है, जिसे मेजबान टीम ने 7 विकेट से जीता था. अभिमन्यु ईश्वरन इस मैच की दो पारियों में सिर्फ 19 रन बना सके.
न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत ने केएल राहुल, ध्रुव जुरेल को पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेज दिया. इरादा साफ है कि ये बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की पिचों से वाकिफ हो जाएं, ताकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को परेशानी ना हो. पहले अनऑफीशियल टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन के साथ कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग की थी. लेकिन मेलबर्न में खेले जाने वाले दूसरे मैच में अभिमन्यु के साथ केएल राहुल उतर सकते हैं.
दूसरे अनऑफीशियल टेस्ट मैच में विकेटकीपर भी बदला नजर आ सकता है. माना जा रहा है कि विकेटकीपर की जिम्मेदारी ईशान किशन की बजाय ध्रुव जुरेल संभाल सकते हैं.
Tags: India vs Australia, KL Rahul, Team india
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 22:42 IST