Rajasthan

Know the reason behind taking this thing home on Holi night, if you get this thing then it is considered auspicious. – News18 हिंदी

पीयूष पाठक/अलवर. होली के त्योहार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. देश के कई राज्यों में होली को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं. होलिका दहन के बाद लोग जलती हुई अग्नि को अपने घर लेकर जाते हैं. इसके पीछे कई पौराणिक मान्यता व धारणाएं हैं. मान्यताओं के अनुसार जलती हुई अग्नि को घर लेकर जाना शुभ माना गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि जलती हुई राख के साथ यदि किसी व्यक्ति के घर गोबर से बना हुआ गोला चला जाता है, तो वह भी शुभ संकेत होता है.

पौराणिक मान्यता व धारणाओं के साथ ही शास्त्रों के बारे में जानकारी रखने वाले गौरव शर्मा ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि अलवर सहित कई राज्यों में होलिका दहन के बाद एक परंपरा है कि होलिका दहन की जो अग्नि होती है वह अपने घर में सब लोग ले जाते हैं. उसमें भी खास बात यह है कि जलती हुई अग्नि के साथ यदि किसी व्यक्ति के घर पर नारियल आ जाता है, तो उसे बेहद ही शुभ माना जाता है. गौरव ने बताया कि जब नारियल आ जाता है तो पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह कहा जाता है कि उस व्यक्ति के घर में मंगल होगा व जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलेगा.

यह भी पढ़ें- हनुमान जी चढ़ाएंगे ये 5 चीजें बदल जाएगी आपकी किस्मत, धन की होगी वर्षा, दूर हो जाएंगी सभी समस्या

होलिका दहन के बाद की  राख होती है शुभ
लोकल 18 से खास बातचीत में गौरव शर्मा ने बताया कि यहां एक मान्यता है कि होलिका का दहन होता है व प्रहलाद जीवित रहता है. होलिका जब भस्म होती है, तो वह एक पवित्र राख बन जाती है. यहीं राख को घर में ले जाने की यह मान्यता है. इसके पीछे की धारणा यह है कि उसे पवित्र भस्म को जब घर में लाया जाता है, तो जो नेगेटिव एनर्जी घर में रहती है या इस तरह का कोई नकारात्मक वातावरण रहता है वह खत्म हो जाता है. व्यक्ति जब तक घर में होलिका की अग्नि को नहीं लेकर जाता, तब तक होलिका दहन पूरी नहीं मानी जाती है. गौरव शर्मा ने बताया कि होलिका दहन के बाद घर पर लाई गई भस्म पर लोग पापड़ सेक कर खाते हैं. इसके पीछे भी यह पौराणिक कारण है कि पापड़ नमकीन टेस्टी होती है. जिसकी वजह से सबसे पहले इस पर पापड़ सेक कर खाया जाता है. यह पौराणिक मान्यताओं के अनुसार चला आ रहा है. हालांकि, लोकल 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Tags: Alwar News, Holi festival, Holi news, Local18, Rajasthan news, Religion

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj