leo box office collection wednesday day 7 vijay thalapathy movie earn | Leo Box Office Collection: ‘लियो’ का बुधवार को आया वबंडर, 7वें दिन कलेक्शन ने मचाया गदर

मुंबईPublished: Oct 25, 2023 08:21:37 pm
Leo Box Office Collection Day 7: लोकेश कनगराज की फिल्म ‘लियो’ ने बुधवार 7वें दिन गदर मचाते हुए 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
लियो ने सातवें दिन महाकाय कलेक्शन किया है और लियो ने 500 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है
Box Office Collection: लियो (Leo) ने बुधवार को इतिहास रच दिया है फिल्म ने रिलीज के महज 6 दिनों के अंदर ही दुनियाभर में 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हर दिन फिल्म एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बना रही है, विजय थलापति (Vijay Thalapathi) की ‘लियो’ ने दर्शकों के बीच एक माहौल बना दिया है, वीकेंड हो या रामनवमी की छुट्टी या दशहरा का ऑफ हो बॉक्स ऑफिस पर लियो के लिए लाइन लगी हुई है, इस फिल्म के बाद गणपत और यारियां 2 भी रिलीज हुई थीं पर दोनों ही थिएटर्स पर लापता हो गई हैं, ऐसे में पहले बुधवार के भी Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के आंकड़ें जारी कर दिए हैं और 25 अक्टूबर यानी 7वें दिन फिल्म ने बंपर कमाई की है और घरेलू और वर्ल्डाइड दोनों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है।