इस छोटे से फल में छिपा है कई बीमारी का इलाज, फायदे जान हो जाएंगे हैरान, टोटके के तौर पर भी होता है उपयोग

Last Updated:April 03, 2025, 12:26 IST
Lemon health Benefits:नींबू सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. इसके रस के सेवन से पाचन क्रिया दुरूस्त रहता है और एसिडिटी दूर हो जाती है. नींबू के रस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को निखारने, मुंहासों को ठीक करने…और पढ़ेंX
नींबू का पौधा
हाइलाइट्स
नींबू का रस पाचन क्रिया सुधारता और एसिडिटी कम करता है.नींबू में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को निखारते हैं.नींबू नकारात्मक ऊर्जा दूर करने और वास्तु दोष हटाने में मदद करता है.
नागौर. नींबू का पेड़ बहुत ही लाभकारी और सेहत से भरपूर है. नींबू का पेड़ आयुर्वेदिक और धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. इस पौधे से हमें अनेक फायदे मिलते हैं, जो बहुत सारी बीमारियों में इलाज के काम आते हैं. इससे कई प्रकार की आयुर्वेदिक औषधि भी बनाई जाती है. नींबू का पौधा लगभग 10 फीट ऊंचा होता है और इसमें तेजी से कई प्रकार की शाखाएं निकलती है. इसके पत्ते गोल होते हैं, जिसमें नींबू जैसे ही खुशबू आती है. इसके विभिन्न लाभों के बारे में जानने के लिए हम इसे आयुर्वेद और धार्मिक दृष्टिकोण से देख सकते है.
नींबू के पौधे के आयुर्वेदिक फायदे
आयुर्वेदाचार्य सुभाष बेरवा ने बताया कि नींबू का उपयोग घरेलू नुस्खे के तौर पर किया जाता है. नींबू का रस पाचन क्रिया को बढ़ाता है और एसीडिटी को कम करता है. यह पेट की समस्याओं, गैस और कब्ज को दूर करने में मदद करता है. नींबू के रस में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को निखारने, मुंहासों को ठीक करने और त्वचा की गंदगी को हटाने में मदद करते हैं. नींबू में विटामिन C होता है, जो शरीर की रोग प्रतिकारक क्षमता को मजबूत करता है. नींबू का सेवन मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है. नींबू पानी शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है, जिससे शरीर शुद्ध रहता है.
नींबू से नाकारात्मक ऊर्जा होती है दूर
नींबू का धार्मिक उपयोग कई तरह से किया जाता है. इसे अलग-अलग प्रकार से अलग-अलग कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है. कई जगह मंदिरों में से चढ़ाया जाता है, तो कई जगह इसे नजर टोटकों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. हिंदू धर्म में नींबू का विशेष महत्व है. इसे घरों में रौनक और समृद्धि लाने के लिए पूजा स्थलों पर रखा जाता है. आमतौर पर इसे बर्तन या गाड़ी के दरवाजे पर लटकाया जाता है, ताकि नकारात्मक ऊर्जा दूर हो. नींबू को बुरी नजर और बुरी आत्माओं से बचाने के लिए घर के प्रवेश द्वार या गाड़ी पर लटका दिया जाता है. नींबू का प्रयोग कई धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है. खासकर दुर्गा पूजा और गणेश पूजा में इसे चढ़ाया जाता है.
नींबू का कैसे करें उपयोग
आयुर्वेदाचार्य सुभाष बेरवा ने बताया कि नींबू का प्रयोग हम कई तरह से कर सकते हैं, जैसे मोटापे के लिए, वजन कम करने, शरीर को स्वस्थ रखने, पेट कम करने और पाचन क्रिया को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ताजे नींबू का रस गुनगुने पानी में मिलाकर सुबह खाली पेट पीने से स्वास्थ्य लाभ होता है. नींबू के तेल का उपयोग बालों की देखभाल के लिए भी किया जाता है. यह बालों को चमकदार और मजबूत बनाता है. पूजा में नींबू को भगवान को अर्पित किया जाता है, खासकर गणेश पूजा और हनुमान पूजा के दौरान इसे आमतौर पर पूजा के थाल में रखा जाता है. यदि घर में वास्तु दोष हो तो नींबू और इलायची का छल्ला घर के विभिन्न स्थानों पर लटकाना शुभ माना जाता है.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 12:26 IST
homelifestyle
इस छोटे से फल में छिपा है कई बीमारी का इलाज, टोटके के तौर पर भी होता है उपयोग
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.