Apple iphone 15 price cut on amazon buy for 28000 rupees discount know new price- गजब डील! iPhone 15 को बहुत सस्ते में खरीदने का मौका! यहां मिल रहा है ₹28,000 से ज्यादा का डिस्काउंट

Last Updated:December 06, 2025, 12:19 IST
ऐपल फैंस के लिए iPhone 15 अब Amazon पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. जानें कैसे आप ₹28,000 से ज्यादा की बचत कर इसे सिर्फ ₹51,401 में खरीद सकते हैं.
अगर आप iPhone खरीदने का सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है, तो चिंता मत कीजिए. फिलहाल, iPhone 15 पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं.

2023 में लॉन्च किया गया यह iPhone iOS 26 को सपोर्ट करता है, जिससे आपको लेटेस्ट फीचर्स का फायदा उठाने का मौका मिलता है. आइए इस फोन में उपलब्ध फीचर्स और डील्स के बारे में जानते हैं.

iPhone 15 की ये हैं स्पेसिफिकेशन्स: iPhone 15 में 6.1-इंच का डिस्प्ले है और इसे Apple के A16 बायोनिक प्रोसेसर से लैस है. यह 6GB रैम के साथ आता है.
Add as Preferred Source on Google

इसमें पीछे की तरफ 48MP + 12MP का डुअल कैमरा सेटअप है और सामने 12MP का लेंस है. धूल और पानी से सिक्योरिटी के लिए यह IP68 रेटेड है. iOS 17 पर बेस्ड ये फोन iOS 26 अपडेट के लिए भी योग्य है और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

ये बड़े डिस्काउंट कहां उपलब्ध हैं? ऐपल iPhone 15 भारत में ₹79,900 की कीमत पर लॉन्च हुआ था. लेकिन फिलहाल यह Amazon पर लगभग ₹27,000 के डिस्काउंट के बाद ₹52,990 में लिस्टेड है.

इस डिस्काउंट के अलावा, ICICI क्रेडिट कार्ड से की गई खरीदारी पर ₹1,589 का कैशबैक भी दिया जा रहा है. इसका मतलब है कि आप यह iPhone केवल ₹51,401 में खरीद सकते हैं. डिस्काउंट की बात करें तो, इस फोन पर कुल लगभग ₹28,500 का डिस्काउंट मिल रहा है.

सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइस पर भी बंपर डिस्काउंट: iPhone 15 की तरह, Galaxy S25 Ultra भी मौजूदा समय में डिस्काउंट में उपलब्ध है. यह फोन भारत में ₹1,29,999 की कीमत पर लॉन्च हुआ था.

फिलहाल यह Flipkart पर ₹1,10,000 में लिस्टेड है, यानी ₹19,000 की छूट के साथ मिल रहा है. इसके अलावा, चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर ₹4,000 का कैशबैक मिलता है, जिससे कुल डिस्काउंट ₹23,000 तक पहुंच जाता है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 06, 2025, 12:15 IST
hometech
iPhone 15 को सस्ते में खरीदने का मौका! मिल रहा है ₹28,000 से ज्यादा की छूट



