राजस्थान के मनोज बना रहे हैं महिला क्रिकेट की नई टीम, गांव की 15 बेटियां खेल चुकी हैं स्टेट लेवल पर

Last Updated:April 13, 2025, 14:38 IST
मनोज सुनारिया ने लोकेल 18 को बताया कि वह 3 साल से लड़कियों को क्रिकेट सीखा रहे हैं . इससे पहले वह कुवैत में नौकरी करते थे . उनका सपना भी क्रिकेटर बना था लेकिन संसाधनों की कमी व सही मार्गदर्शन नहीं होने के कारण …और पढ़ेंX
गांव की लड़कियों को मनोज सुनारिया निशुल्क सीखा रहे है क्रिकेट
राजस्थान के ब्यावर जिले में बसे एक छोटे से गांव “खेडेला” में जन्मे मनोज सुनारिया का बचपन से सपना था कि वह एक क्रिकेटर बने . इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने कई प्रयास भी किए. डिस्ट्रिक्ट लेवल तक भी खेले. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने अपने सपनों को जिंदा रखने और पूरा करने के लिए सोचा कि अगर मैं खुद क्रिकेटर नहीं बन पाया तो क्यों ना दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में मदद करूं. आज मनोज गांव की लड़कियों को क्रिकेट सीखाने का कार्य कर रहे हैं.
गांव में लड़कियों को क्रिकेट सीखा रहे मनोज सुनारिया ने लोकेल 18 को बताया कि वह 3 साल से लड़कियों को क्रिकेट सीखा रहे हैं . इससे पहले वह कुवैत में नौकरी करते थे . उनका सपना भी क्रिकेटर बना था. लेकिन संसाधनों की कमी व सही मार्गदर्शन नहीं होने के कारण उनका सपना अधूरा रह गया. परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक होने के कारण. वह देश के बाहर नौकरी करने के लिए चले गए , वहां पर कुछ समय काम करने के बाद उनका मन नहीं लगा. वह 2020 में वापस भारत आ गए . मनोज ने आगे बताया कि जब वह भारत लौटे थे. गांव में ग्रामीण ओलंपिक चला था तब से ही गांव की लड़कियों को क्रिकेट की निशुल्क ट्रेनिंग देना शुरू किया था. ट्रेनिंग का नतीजा रहा की उनकी टीम तीन बार जिला विनर रही इतना ही नहीं तीन साल में गांव की 15 लड़कियां अब तक स्टेट खेल चुकी है.
नहीं रहे किसी भी लड़की का सपना अधूरामनोज ने बताया कि वह अभी एक विद्यालय में कोच की नौकरी कर रहे हैं .स्कूल से फ्री होने के बाद सरकारी विद्यालय के मैदान में गांव की बच्चियों को तीन-चार घंटे क्रिकेट की प्रैक्टिस कराते हैं . वह जो कमाते हैं उसमें से भी कुछ हिस्सा प्रैक्टिस कर रही लड़कियों के ऊपर खर्च करते हैं क्योंकि कई लड़कियों के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है . मनोज आगे कहते हैं कि वह नहीं चाहते कि उनकी टीम की किसी भी लड़की का सपना अधूरा रहे .
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
April 13, 2025, 14:38 IST
homecricket
मनोज बना रहे हैं महिला क्रिकेट की नई टीम, गांव की 15 बेटियां खेल चुकी स्टेट