नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई इंडियंस की टीम महज 152 रन ही बना सकी. मुंबई को सबसे ज्यादा नुकसान आंद्रे रसेल ने पहुंचाया, जिन्होंने 2 ओवर में महज 15 रन देकर 5 विकेट लिये. रसेल इस सीजन में पांच विकेट झटकने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. मुंबई की ओर से सिर्फ सूर्यकुमार यादव ने 56 रनों की पारी खेली. मुंबई की शुरुआत खराब रही, उसने क्विंटन डिकॉक का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज सिर्फ 2 रन ही बना पाया. वरुण चक्रवर्ती ने मुंबई को पहला झटका दिया. हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को संभाला और पावरप्ले में मुंबई का स्कोर 42 रन तक पहुंचाया. दोनों ही बल्लेबाजों ने महज 37 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी की. सूर्यकुमार यादव ने अपने ही अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 33 गेंदों में अर्धशतक लगाया लेकिन 56 के निजी स्कोर पर वो शाकिब अल हसन की गेंद पर विकेट दे बैठे. इसके बाद इशान किशन महज 1 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. कप्तान रोहित शर्मा को 43 रनों के निजी स्कोर पर पैट कमिंस ने आउट किया. हार्दिक पंड्या भी अपने हाथ नहीं दिखा सके और 17 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. पोलार्ड भी सिर्फ 5 रन बनाकर निपट गए, उन्होंने रसेल ने आउट किया. रसेल ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर जेनसन को भी आउट किया. इसके बाद रसेल ने बुमराह, क्रुणाल पंड्या और राहुल चाहर को आउट कर आईपीएल में अपने सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हासिल कर लिये.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, मार्को जेनसन, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती.
मुंबई का पलड़ा केकेआर पर भारी
आंकड़ों के लिहाज से मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स पर भारी है. मुंबई ने कोलकाता को 21 मैचों में हराया है जबकि महज 6 में उसे हार मिली है. पिछले चार सालों में कोलकाता ने मुंबई के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीता है और 10 में उसे हार मिली है.
पिच रिपोर्ट- आज का मुकाबला नई पिच पर खेला जा रहा है. ये पिच काली मिट्टी की बनी है. मैथ्यू हेडन ने पिच रिपोर्ट के दौरान बताया कि बीच के ओवरों में बल्लेबाजी मुश्किल होगी ऐसे में पावरप्ले के दौरान ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करनी होगी. रात में ओंस पड़ेगी जिससे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है.
Source link