MI vs UPW: यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, कप्तान हरमनप्रीत कौर बाहर | Mumbai Indians Women vs UP Warriorz, Alyssa Healy won the toss chose to bowl harmanpreet kaur out WPL 2024

इस मैच में यूपी वारियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए हैं। हरमनप्रीत कौर चोट के अलावा एक और बदलाव किया है। हरमनप्रीत को प्रेक्टिस के दौरान चोट लगी थी। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल भी चोट के कारण बाहर हो गई हैं। हुमैरा काजी और इस्सी वोंग को जगह मिली है। वहीं यूपी ने अंजलि सरवानी को इस मैच में मौका दिया है। वे गौहर सुल्ताना के स्थान पर खेल रही हैं।
पिछले सीजन की तरह मुंबई के लिए यह सीजन भी कमाल का रहा है। टीम ने अबतक दोनों मुक़ाबले जीते हैं। वहीं यूपी वारियर्स ने अपने पहले दोनों ही मुक़ाबले हारे हैं। टीम ऐसे में इस मुक़ाबले को जीत मुंबई का विजयी रथ रोकते हुए इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज़ करना चाहेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: नताली सीवर ब्रंट (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हिली मैथ्यूज,अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, इस्सी वोन्ग, सजीवन सजना, हुमैरा काजी, कृथ्ना बालाकृष्णनन, साइका इशाक।
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हेली (कप्तान/विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, ताहिला मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, पूनम नवगिरे, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।