Miami Open 2024: रोहन बोपन्ना ने फिर रचा इतिहास, 44 साल की उम्र में जीता मियामी ओपन, ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी | Rohan Bopanna Wins Men’s Doubles Title of Miami Open 2024 at the age of 44

फाइनल मुकाबले में बोपन्ना और एब्डेन ने क्रोएशिया के इवान डोडिग और अमेरिका के ऑस्टिन क्राजिसेक को 6-7 (3), 6-3, 10-6 से हराया। फ़ाइनल मुक़ाबले में पहला सेट गवाने के बाद बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी ने जोरदार वापसी की और खिताब अपने नाम किया। ये बोपन्ना के करियर का 26वां मेन्स डबल्स खिताब है। लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने मियामी ओपन का खिताब जीता है।
वहीं उन्होंने छठी बार एटीपी मास्टर्स जीता है। बोपन्ना ने साल 2011 में पहली बार पाकिस्तान के एसम-उ-हक- कुरेशी के साथ जीता था। इसके बाद से बोपन्ना ने साल 2012 पेरिस, 2015 मैड्रिड, 2017 मोन्टे कार्लो और साल 2023 में इंडियन वेल्स मास्टर्स जीता था।
Another title in 2024 for @rohanbopanna and @mattebden! 🏆 pic.twitter.com/U5jy6VvVhp
— Miami Open (@MiamiOpen) March 30, 2024
इससे पहले बोपन्ना ने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन का टाइटल जीता इतिहास रचा था। वे ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एब्डन के साथ साल के पहले ग्रैंड स्लैम की मेंस डबल में चैंपियन बने। 43 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले बोपन्ना सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।