IND vs NZ: अबे तुझे बॉल नहीं दिख रही… LIVE मैच में श्रेयस अय्यर की नकल उतारने लगे विराट कोहली, खूब उड़ाई खिल्ली

Last Updated:March 02, 2025, 23:22 IST
Champions Trophy 2025: बल्ले से फ्लॉप शो के बावजूद कोहली फील्डिंग के दौरान अपनी हरकतों से हर किसी का ध्यान खींच ही लेते हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वह श्रेयस अय्यर की मिसफील्ड की नकल करते देखे जा…और पढ़ें
Champions Trophy: अय्यर की नकल उतारते विराट कोहली
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी ग्रुप राउंड मैच में न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत के दौरान भारतीय टीम की कुछ कमियां भी उजागर हो गई. एक तरफ जहां न्यूजीलैंड की फील्डिंग टॉप क्लास रही तो भारतीय टीम ने अनगिनत गलतियां की. ये सब देखकर कप्तान रोहित शर्मा आग बबूला होते रहे तो विराट कोहली ने मैदान पर टीम का मूड हल्का करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार रात जब न्यूजीलैंड की टीम 250 रन के चैलेंजिंग लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब श्रेयस अय्यर फील्डिंग के दौरान हड़बड़ा गए. केन विलियमसन और डेरिल मिचेल क्रीज पर थे. एक बॉल पर झपटते हुए अय्यर उसे कलेक्ट नहीं कर पाए जब दोबारा बॉल को उठाना चाहा तो उन्हें नजर ही नहीं आई और दो बार 360 एंगल से घूमने के बावजूद वह गेंद ढूंढ नहीं पाए.
Kohli doing mimicry of Shreyas Iyer miss feild. 🤣😭 pic.twitter.com/gW2g7pCFvg
— Vahini🕊️ (@fairytaledust_) March 2, 2025