Minister Zahida Khan’s husband’s car attacked in Bharatpur, glass broken, attempt to kill husband | टिकट की खबरों के बीच Rajasthan में मंत्री के पति पर हमला, गाड़ी के शीशे तोड़ दिए, कार पर कूदनेे लगे लोग, गाली गलौच की… यह कारण था

जयपुरPublished: Oct 21, 2023 02:03:07 pm
Rajasthan Election news 2023 : जबकि एक पक्ष उनको टिकट नहीं देने की मांग कर रहा है और इसी कारण यह हंगामा होना सामने आया है। अभी कांग्रेस ने राजस्थान में टिकट नहीं बांटे हैं।
pic
Rajasthan Election news 2023 : भरतपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। गहलोत सरकार में मंत्री और भरतपुर निवासी जाहिदा खान के पति पर हमला कर दिया गया। अगर चालक समय पर गाड़ी दौड़ाते हुए नहीं निकल जाता तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। इस घटना के बाद अब हंगामा मचा हुआ है। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है। पूरा मामला टिकट से जुड़ा हुआ है। जाहिदा खान के समर्थक उनको फिर से टिकट देने की मांग कर रहे हैं जबकि एक पक्ष उनको टिकट नहीं देने की मांग कर रहा है और इसी कारण यह हंगामा होना सामने आया है। अभी कांग्रेस ने राजस्थान में टिकट नहीं बांटे हैं।