Wasim jaffer picks indias playing xi for 1000odis vs west indies

नई दिल्ली. क्रिकेट टीम अपना 1000वां वनडे इंटरनैशनल मैच वेस्टइंडीज (India’s 1000th ODI Match) के खिलाफ रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपनी प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है.
पिछले महीने भारत को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर मेजबान टीम के हाथों 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की टीम को हाल में अपने घर में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली थी, हालांकि कैरेबियाई टीम ने पिछले सप्ताह अपने से कहीं बेहतर रैंकिंग वाली टीम इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से पराजित किया था.
ऋषभ पंत को टक्कर देने आए दिनेश बाना, U19 World Cup में 500 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
जाफर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर विंडीज के खिलाफ पहले वनडे (IND vs WI 1st ODI) के लिए जो टीम चुनी है, उसमें कुलदीप यादव सहित कई खिलाड़ियों को बाहर रखा है. कुलदीप की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा चुके जाफर ने पेसर मोहम्मद सिराज को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.

जाफर ने विंडीज के खिलाफ पहले वनडे में इन खिलाड़ियों को दिया मौका
ओपनिंग में रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल को रखा है. केएल राहुल (KL Rahul) बहन की शादी की वजह से पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हैं. मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली (Virat Kohli) , विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) और सूर्यकुमार यादव को शामिल किया है.
ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर पर भरोसा जताया है, जो ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. जाफर 5 गेंदबाजों के साथ पहले वनडे में उतरना चाहते हैं. उन्होंने दो स्पिनर्स को अपनी टीम में जगह दी है जिनमें युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई शामिल हैं. दोनों लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं.
पेस अटैक में जाफर ने शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के अलावा तीसरा सीमर मोहम्मद सिराज को रखा है. शार्दुल और चाहर के आने से लोअर ऑर्डर में टीम इंडिया की बैटिंग मजबूत होगी.
रोहित शर्मा (Hitman Rohit Sharma) की यह बतौर फुलटाइम वनडे कप्तान पहली सीरीज है. वो चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए थे. उनकी गैरहाजिरी में केएल राहुल (KL Rahul) ने वनडे सीरीज में कप्तानी की थी.
विंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए जाफर की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India vs west indies, Kuldeep Yadav, Ravi Bishnoi, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Virat Kohli