mitchell johnson attack on david warner farewell test series against pakistan | डेविड वॉर्नर हीरो की तरह विदाई के लायक नहीं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने उठाए सवाल
नई दिल्लीPublished: Dec 03, 2023 04:00:50 pm
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी विदाई टेस्ट सीरीज को लेकर डेविड वार्नर पर निशाना साधा है और सवाल उठाया है कि हीरो की तरह विदाई क्यों दी जा रही है, जबकि कुख्यात 2018 बॉल टेम्परिंग कांड में उनकी भूमिका रही।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी विदाई टेस्ट सीरीज को लेकर डेविड वार्नर पर निशाना साधा है और सवाल उठाया है कि बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज को हीरो की तरह विदाई क्यों दी जा रही है, जबकि कुख्यात 2018 बॉल टेम्परिंग कांड में उनकी भूमिका रही। बता दें कि वार्नर ने पहले कहा था कि वह अपने टेस्ट करियर को समाप्त करना चाहते हैं, जब जनवरी 2024 में एससीजी में ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मैच में पाकिस्तान का सामना करेगा। वार्नर को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 खिलाड़ियों की टीम में नामित किया गया था। पहला टेस्ट पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 14 दिसंबर से शुरू होगा।