Sports
Mohammad siraj took 3rd five wicket haul took Least expensive Test five-fors for India South Africa vs India, 2nd Test | ‘मियां भाई’ ने केपटाउन में बरपाया कहर, अफ्रीकी बल्लेबाजों को किया बेबस, लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

नई दिल्लीPublished: Jan 03, 2024 04:40:20 pm
यह टेस्ट क्रिकेट में मोहम्मद सिराज का तीसरा 5 विकेट हॉल है। वह किसी टेस्ट मैच के पहले सत्र में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। सिराज ने अपने अब तक के करियर में सभी 5 विकेट हॉल विदेशी जमीं पर चटकाए हैं।
Mohammad siraj South Africa vs India, 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला खेला जा रहा है। केपटाउन के न्यूलेंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का कहर देखने को मिला है। सिराज ने आग उगलती हुई गेंदबाजी करते हुए टेस्ट करियर में तीसरा 5 विकेट हॉल लिया। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 55 रन पर ढेर हो गई।