Entertainment
आज की रात गाने पर मोनालिसा ने लगाए जबरदस्त ठुमके, तमन्ना भाटिया को देती नजर आईं टक्कर – हिंदी
September 04, 2024, 18:05 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली. मोनालिसा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह फिल्म स्त्री 2 के गाने आज की रात पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. दरअसल, यह गाना तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया है और मोनालिसा इस वीडियो में उन्हें जबरदस्त टक्कर देती नजर आ रही हैं.