भारत बनाम पाकिस्तान: चैंपियंस ट्रॉफी में करो या मरो का मुकाबला.

Last Updated:February 22, 2025, 08:46 IST
Champions Trophy 2025 India vs Pakistan पाकिस्तान टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ करो या मरो की स्थिति का सामना करना है. बाबर आजम और अन्य खिलाड़ियों ने दुबई में लंबी प्रैक्टिस की. न्यूजीलैंड से …और पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान ने बढ़ाया प्रैक्टिस सेशन
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में हार का सामना करने वाली मेजबान पाकिस्तान की टीम को हालत खराब हो रखी है. भारतीय टीम के खिलाफ दूसरा मुकाबला होना है वो भी ऐसा जिसे हारे तो टू्र्नामेंट से बाहर होना लगभग पक्का हो जाएगा. टीम इंडिया टक्कर से पहले पाकिस्तान टीम के खेले में हलचल है और उन्होंने अपनी प्रैक्टिस को बढ़ा दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को एक लंबा प्रैक्टिस सेशन किया जिसमें सीनियर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने रविवार को दुबई में भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच से पहले कई गेंदबाजों का सामना किया.
कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 60 रनों की हार के बाद पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति में है. टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीन घंटे तक प्रैक्टिस किया जिसमें कप्तान मोहम्मद रिजवान को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने 20 मिनट का अधिक बल्लेबाजी सेशन लिया. मुख्य बल्लेबाज बाबर ने सभी गेंदबाजों का कम से कम दो ओवरों तक सामना किया. पूर्व कप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 गेंदों पर 64 रन बनाए थे.
ये पाकिस्तानी खूंखार बल्लेबाज बनेगा खतरा, धोनी के करीबी ने किया सावधान
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने सात ओवर से अधिक गेंदबाजी की. पाकिस्तान के अंतरिम कोच आकिब जावेद और कप्तान रिजवान ने खिलाड़ियों के साथ एक लंबी बैठक की. इस मीटिंग में ज्यादातर बातें आकिब जावेद ने ही की. पूर्व चैंपियन टीम को टूर्नामेंट के पहले मैच में अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 50 ओवर में 320/5 का स्कोर बनाने दिया. टॉम लैथम और विल यंग ने धमाकेदार सेंचुरी ठोक पाकिस्तानी गेंदबाजी तहस नहस कर दी. लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर ऑल आउट सिमट गई. अब पाकिस्तान को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के जीत जरूरी है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 22, 2025, 08:46 IST
homecricket
भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान की हवा टाइट ! डबल कर दी प्रैक्टिस