Sports
Most wickets in first over in T20 Bhuvneshwar Kumar Mohammad Amir | T-20 क्रिकेट में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 4 दिग्गज गेंदबाज

1) सोहेल तनवीर- पाकिस्तानतनवीर हमेशा खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। उनका एक्शन ऐसा था कि बल्लेबाज परेशान हो जाते थे। तनवीर के नाम पहले ही ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। सोहेल तनवीर ने 36 विकेट अपने नाम किए है। वैसे तनवीर ने पाकिस्तान के लिए 57 टी-20 मैच खेले और 54 विकेट हासिल किए।

2) भुवनेश्वर कुमार- भारतभारतीय टीम के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी इस लिस्ट में शामिल है। तनवीर के बाद उनका ही नंबर आता है। पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार 31 विकेट ले चुके हैं। आने वाले कुछ समय में वो सोहेल तनवीर को पछाड़ सकते हैं। वैसे भुवनेश्वर कुमार अभी तक टीम इंडिया के लिए 61 मैचों में 63 विकेट ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Dinesh Karthik को T-20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं रखूंगा, Gautam Gambhir ने कही चौंकाने वाली बात

3) मोहम्मद आमिर- पाकिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आमिर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। पहले ओवर में विकेट लेने की बात करें तो आमिर 30 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। आमिर ने पाकिस्तान के लिए 50 टी-20 मुकाबले खेले और 59 विकेट लिए। पाकिस्तान के सफल गेंदबाजों में आमिर को गिना जाता है।

4) डेविड विली- इंग्लैंडइंग्लैंड के तेज गेंदबाज विली भी अपने ओवर में कई बार अपनी टीम को सफलता दिला चुके हैं। वो भी 30 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। विली ने अभी तक 32 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और वो 38 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
