न विराट कोहली, न रोहित शर्मा, हरभजन सिंह इसे मानते हैं हार का गुनहगार- ‘बधाई हो…’
नई दिल्ली. टीम इंडिया की क्लीनस्वीप हार से भारतीय क्रिकेट में हाहाकार मच गया है. दिग्गज खिलाड़ी भारतीय पिचों को लेकर बोर्ड को खूब खरी खरी सुना रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ऐसी पिच का इस्तेमाल किया गया जहां कोई भी किसी को आउट कर सकता है. यहां दिग्गज शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और सकलैन मुश्ताक को बुलाने की जरूरत नहीं है. 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों ने अपनी फिरकी में भारतीय बल्लेबाजों को आसानी से फंसा लिया. भारतीय टीम पहली बार अपने घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवा बैठी.
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘टर्निंग पिचें आपकी खुद की दुश्मन बन रही हैं. बधाई हो न्यूजीलैंड आपने हमें पछाड़ दिया. कई सालों से कह रहा हूं कि भारतीय टीम को बेहतर पिचों पर खेलने की जरूरत है. ये टर्निंग पिचें हर बल्लेबाज को बहुत साधारण बनाती हैं.’भारतीय टीम की इस हार से डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में भी असर पड़ा है. टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी की पॉइंट टेबल में पहले से दूसरे नंबर पर खिसक गई है.
‘क्या बिना तैयारी के मैच खेलने गए थे?’ टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर भड़के सचिन, उठाए कई सवाल
क्लीन स्वीप के बाद रोहित एंड कंपनी पर साधा निशाना, वीरेंद्र सहवाग ने हार की बताई बड़ी वजह-‘टेस्ट क्रिकेट में…’
विराट-रोहित ने दलीप ट्रॉफी में खेलना मुनासिब नहीं समझान्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधर रनों के लिए तरसते रहे. ये धुरंधर अपने घर में ऐसे खेल रहे थे जैसे इन्हें स्पिन के खिलाफ खेलने आत ही ना हो. खाली समय में जब स्टार खिलाड़ियों को घरेलू मैच खेलने के लिए कहा गया तो इनमें से कइयों ने विदेश में घूमने का प्लान किया. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए दलीप ट्रॉफी में खेलना मुनासिब नहीं समझा.
‘ये पिचें 2-3 दिनों के टेस्ट मैचों के लिए तैयार किए गए हैं’हरभजन ने कहा, ‘पिछली पीढ़ियों के बल्लेबाज इस तरह की पिचों पर कभी नहीं खेले. ये पिचें दो-तीन दिनों के टेस्ट मैचों के लिए तैयार किए गए हैं. टीमों को आउट करने के लिए आपको इन पिचों पर मुरली, वॉर्न या सकलैन की जरूरत नहीं है. कोई भी किसी को भी आउट कर सकता है.’भारतीय टीम का अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया का है जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.
Tags: Harbhajan singh, India vs new zealand
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 21:35 IST