Sports
नाइंसाफी के बाद छोड़ दिया था अपना देश, अब विलियमसन न्यूजीलैंड की टीम से खिलाएंगे टेस्ट मैच

दक्षिण अफ्रीका में प्रांतीय क्रिकेट कॉनवे अवसरों की कमी से निराश थे. उन्होंने फ्रैंचाइजी क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन अवसर भी काफी कम थे. वहां उन्हें वनडे, टी20 और फर्स्ट क्लास में अलग-अलग नंबरों पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिससे उनके प्रदर्शन में स्थिरता नहीं आ पाई. इन बातों ने कॉनवे को कहीं और देखने के लिए मजबूर किया. अपने दोस्तों की सलाह पर कॉनवे न्यूजीलैंड चले आएं. कॉनवे ने न्यूजीलैंड जाने के लिए सब कुछ बेच दिया. कॉनवे ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैंने अपनी संपत्ति, कार और वह सब कुछ बेच दिया जो हम नहीं ला सके, क्योंकि मैं उस अध्याय को बंद करना और नए सिरे से शुरू करना चाहता था. फोटो-AFP)