gary kirsten reveals that when he joined team sachin tendulkar was unhappy and thinking about taking retirement | सचिन तेंदुलकर मेरे टीम से जुड़ने पर लेना चाहते थे संन्यास, पूर्व भारतीय कोच का खुलासा
नई दिल्लीPublished: Feb 14, 2023 02:26:04 pm
Gary Kirsten on Sachin Tendulkar : भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। कर्स्टन ने कहा है कि जब उन्होंने भारतीय टीम ज्वाइन की तो सचिन तेंदुलकर खुश नहीं थे और वह संन्यास लेने का मन बना रहे थे।
सचिन तेंदुलकर मेरे टीम से जुड़ने पर लेना चाहते थे संन्यास, पूर्व भारतीय कोच का खुलासा।
Gary Kirsten on Sachin Tendulkar : भारतीय टीम को 2011 में विश्व चैंपियन बनाने वाले पूर्व हेड कोच गैरी कर्स्टन ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लेकर एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। कर्स्टन ने कहा है कि जब उन्होंने भारतीय टीम के मुख्य कोच का पदभार संभाला था, तब सचिन तेंदुलकर बिलकुल भी खुश नहीं थे और वह संन्यास लेना चाहते थे, लेकिन उन्होंने ही किसी तरह सचिन को ऐसा करने से रोका। गैरी कर्स्टन ने इसके साथ ही कहा कि महेंद्र सिंह धोनी उनके लिए एकदम अलग थे। कर्स्टन ने एमएस धोनी की तुलना मास्टर ब्लास्टर से की।