टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, विलियमसन को मिली कमान, देखें पूरा स्क्वॉड
नई दिल्ली. टी20 विश्व कप की शुरुआत जून में होने वाली है. न्यूजीलैंड की टीम ने इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड की टीम में कुल 15 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. जबकि एक खिलाड़ी को रिजर्व के रूप में है. केन विलियमसन को एक बार फिर कप्तानी दी गई है. विलियनसन चौथी बार न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालेंगे. तो वहीं वो एक खिलाड़ी के रूप में छठी बार टी20 विश्व कप में हिस्सा लेंगे.
न्यूजीलैंड के हेड कोच गौरी स्टीड ने कहा कि हम उन्हें बधाई देना चाहेंगे जिनका नाम सेलेक्ट किया गया है. यह अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अच्छा समय है. हमें लग रहा है कि वेस्टइंडीज में कंडीशन थोड़े से अलग होंगे. उम्मीद है कि हमारी टीम इसमें ढल जाए. मैट हेनरी ने टी20 क्रिकेट में अपनी स्किल्स में बहुत सुधार किया है. रचिन हमारे लिए पिछले 12 महीनों में मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में देखना दिलचस्प होगा.”
DC vs KKR: ईडन गार्डन्स में आमने सामने होगी दिल्ली-कोलकाता, हेड टू हेड में कौन आगे? देखें संभावित XI
टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी
ट्रैवलिंग रिजर्व: बीन सियर्स
.
Tags: Kane williamson, New Zealand
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 10:37 IST