पर्थ टेस्ट ना खेलना रोहित शर्मा के लिए बनी मुसीबत, ओपनिंग में जगह नहीं…पूर्व चयनकर्ता ने दिया बड़े बदलाव का प्लान

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग करते नजर नहीं आने वाले हैं यह बात लगभग तय हो चुकी है. प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ पर्थ में ओपनिंग करने वाली यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी उतरी थी. इससे संकेत मिल रहे हैं कि अब यही जोड़ी इस दौरे पर भारत के लिए पारी की शुरुआत करेगी. पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी ने भी कप्तान को नीचले क्रम में आकर बल्लेबाजी करने का सुझाव दिया है.
देवांग का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग की बजाय नंबर 6 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. रोहित ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद भारत में रुकने का फैसला किया था. वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन अब वह दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी कर रहे हैं. रविवार को कैनबरा के मनुका ओवल में पीएम इलेवन के खिलाफ पिंक-बॉल वार्म-अप मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.
TOI से गांधी ने कहा कि रोहित भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नंबर 6 पर की थी इसलिए यह उनके लिए कोई बड़ी समस्या नहीं होगी. मुझे लगता है कि रोहित को नंबर 6 पर आना चाहिए, क्योंकि ऋषभ पंत भी नंबर 5 पर बहुत अच्छा खेल रहे हैं…इस तरह से लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन भी बना रहेगा.”
गांधी ने आगे कहा, “अगर कोई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अपने करियर में आगे जाकर ओपनर बनने की कोशिश करता है तो मुश्किल हो सकता है. वहीं एक ओपनर के लिए मिडिल ऑर्डर में जाना मुश्किल नहीं होगा. खासकर रोहित के लिए जिसने भारत के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी की शुरुआत की थी.”
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 07:07 IST