novak djokovic clinches year end no 1 ranking for record extending eighth time | नोवाक जोकोविच का नया रिकॉर्ड, रैंकिंग में 8वीं बार टॉप पर जमाया कब्जा
नई दिल्लीPublished: Nov 13, 2023 02:37:57 pm
नोवाक जोकोविच ने अपना रिकॉर्ड और मजबूत करते हुए होल्गर रूने को एटीपी फाइनल में हराकर आठवीं बार नंबर-1 रैकिंग हासिल की है। इस टूर्नामेंट के बाद नोवाक जोकोविच 400 सप्ताह तक शीर्ष पर रहने वाले खिलाडी़ बन जाएंगे।
नोवाक जोकोविच का नया रिकॉर्ड, रैंकिंग में 8वीं बार टॉप पर जमाया कब्जा।
24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने अपना रिकॉर्ड और मजबूत करते हुए होल्गर रूने को एटीपी फाइनल में हराकर आठवीं बार नंबर-1 रैकिंग हासिल की है। इस टूर्नामेंट के बाद नोवाक जोकोविच 400 सप्ताह तक शीर्ष पर रहने वाले खिलाडी़ बन जाएंगे। साल के अंत में नंबर-1 पर कब्जा जमाने के बाद नोवाक जोकोविच 20 नवंबर से शुरू होने वाली एटीपी रैंकिंग में अपने रिकॉर्ड 400वें सप्ताह का आनंद लेंगे। उन्होंने 2023 में शीर्ष स्थान पर 25 सप्ताह बिताए हैं।