Sports
novak djokovic defeated andre rublev and entered the final of paris masters 2023 | Paris Masters 2023: जोकोविच ने रूबलेव काे हराकर पेरिस मास्टर्स के फाइनल में की एंट्री
नई दिल्लीPublished: Nov 05, 2023 11:55:30 am
Paris Masters 2023: नोवाक जोकोविच ने रोलेक्स पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में आंद्रे रुबलेव पर 5-7, 7-6 (3), 7-5 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब वह रेकॉर्ड 40वें मास्टर्स 1000 खिताब से महज एक जीत दूर हैं।
जोकोविच ने रूबलेव काे हराकर पेरिस मास्टर्स के फाइनल में की एंट्री।
Paris Masters 2023: नोवाक जोकोविच ने रोलेक्स पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में आंद्रे रुबलेव पर 5-7, 7-6 (3), 7-5 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में टेनिस में नंबर-1 रैकिंग वाले जोकोविच ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए अपने करियर के रेकॉर्ड 58वें मास्टर्स 1000 फाइनल में पहुंच गए हैं। अब वह रेकॉर्ड 40वें मास्टर्स 1000 खिताब से महज एक जीत दूर हैं।