Rajasthan
इन हेल्दी ड्रिंक्स से खोलें रमजान का रोजा, इफ्तार के लिए इस तरह बनाएं एनर्जी बूस्टर ड्रिंक

04
लीची और गुलकंद ज्यूस: लीची और गुलकंद से बना शरबत काफी रिफ्रेशिंग और एनर्जी देने वाला होता है. इसे बनाने के लिए कुछ लीची, भीगे हुए सब्जा सीड्स, चीनी और गुलकंद के साथ में आइसक्यूब्स लेनी है. मिक्सी के जार में लीची, गुलकंद, चीनी, बर्फ डालकर अच्छी तरह से ग्राइंड करे और शरबत तैयार कर लें. गिलास में भीगे सब्जा सीड्स के कुछ दाने डालें और साथ में शरबत डालकर इसका सेवन करना है.