Optical illusion can you spot 3 differences in two images of rcb playe | तेज दिमाग वाले ही बता सकते हैं कोहली और मैक्सवेल की इन 2 तस्वीर में 3 अंतर, 99% फेल

पहली नजर में आप इन दोनों तस्वीरों में शायद अंतर ना ढूंढ पाए, क्योंकि यह दोनों तस्वीरें 99.9 प्रतिशत एक जैसी लग रही है लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आप इन दोनों तस्वीर में 3 अंतर बता सकते हैं। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो ग्लेन मैक्सवेल लेफ्ट पैड की ऊपर की तरफ साइड ग्रिप को देखेंगे तो पहली फोटो में 3 निशान हैं जबकि दूसरी फोटो में 3 निशान नहीं है।
Optical Illusion: इस तस्वीर में कितनी माचिस की तीलियां?
वहीं दूसरा अंतर है विराट कोहली ने हैंड ग्लब्स में छुपा हुआ है। राइट हैंड ग्लब्स पर उसमें अंगूठे पर पहली तस्वीर में नीला निशान है जबकि दूसरी तस्वीर में सफेद रंग का ग्लब्स उन्होंने पहन रखा है। इसके अलावा तीसरा अंतर बताएं तो वह ग्लेन मैक्सवेल का हेलमेट है। अगर आप पहली तस्वीर में ग्लेन मैक्सवेल की हेलमेट फोटो के पीछे का हिस्से को ध्यान से देखेंगे और दूसरे फोटो को भी ध्यान से देखेंगे तो उसमें अंतर आपको साफ दिख जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज हराने में भारत की मदद कर सकते हैं ये 3 गेंदबाज
Let’s engage the mind on this lazy Saturday afternoon, 12th Man Army! 🧠
Can you spot 3️⃣ differences in the two images? 🔍 #PlayBold #SpotTheDifference pic.twitter.com/GHHQC1hz5S
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 24, 2022