IPL 2025: आईपीएल के पहले मैच में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट… क्या केकेआर-आरसीबी मुकाबला हो जाएगा रद्द

Last Updated:March 20, 2025, 21:47 IST
आईपीएल के इतिहास में अभी तक केकेआर और आरसीबी का कोई भी मैच बारिश की वजह से रद्द नहीं हुआ है. क्या इस बार ऐसा होगा? ऐसा इसलिए क्योंकि जिस दिन केकेआर और आरसीबी आपस में भिड़ेंगे, उस दिन कोलकाता में मूसलाधार बारिश …और पढ़ें
केकेआर बनाम आरसीबी मैच में बारिश का खतरा मंडराया.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग का अठारहवां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना सामना होगा. दोनों टीमें कोलकाता के ऐतिहासिक इर्डन गार्डंस स्टेडियम में शनिवार को टकराएंगी. इस बहुप्रतिक्षित मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है. जिस दिन मैच खेला जाना है उस दिन कोलकाता में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईपीएल के पहले दिन ओपनिंग मैच में 80 प्रतिशत बारिश की पूर्वानुमान है.
मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक केकेआर बनाम आरसीबी (KKR vs RCB) मैच वाले दिन पूरे दिन पिच पर कवर रहने की उम्मीद है. आईपीएल का पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले ग्राउंड पर बरसात की उम्मीद है. मैच जब शुरू होगा उस समय रात 8 बजे से रात 9 बजे तक 50 प्रतिशत बारिश का अनुमान है. इसके बाद 70 प्रतिशत बारिश के आसार हैं.
58 करोड़ का खिलाड़ियों में कैसे होगा बंटवारा, टीम इंडिया में किसे मिलेगा सबसे ज्यादा पैसा
थूक लगी गेंद से आईपीएल 2025 में होगी बॉलिंग… बीसीसीआई ने बदले नियम, मोहम्मद शमी की जीत
केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे जबकि आरसीबी की अगुआई रजत पाटीदार कर रहे हैं. दोनों टीमें टूर्नामेंट की शुरुआत जीत से करना चाहेंग. अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक एक अंक बांट दिया जाएगा. आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार होगा दोनों टीमों का कोई मैच रद्द होगा. कोलकाता पिछली बार की चैंपियन है. तब श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को ट्रॉफी दिलाई थी. श्रेयस को केकेआर ने इस बार रिटेन नहीं किया है.
आरसीबी बनाम केकेआर हेड टू हेडआरसीबी और केकेआर की टीमें आईपीएल में अब तक 35 बार टकरा चुकी हैं. इस दौरान आरसीबी 14 मैच जीतने में सफल रही है जबकि 21 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी का विनिंग पर्सेंटेज 40 है जबकि हार का प्रतिशत 60 है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 20, 2025, 21:43 IST
homecricket
KKR-RCB पहले मैच में मुसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट, क्या रद्द हो जाएगा मुकाबला