नहीं तो आपका बैंक अकाउंट हो जाएगा फ्रीज…1 मिनट में साइबर ठगी के बारे में अभी जानें ये बात, बच सकते हैं आप

Last Updated:March 09, 2025, 11:19 IST
आजकल लोगों के अकाउंट से साइबर ठगों के जरिए पैसे उड़ाने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है, तो कुछ लोगों के अकाउंट में साइबर ठगी का पैसा आने पर वह अकाउंट फ्रीज हो जाता है, यदि आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है, तो आपको उस …और पढ़ेंX
साइबर ठगी का शिकार होने पर सबसे पहले क्या करें
हाइलाइट्स
साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क रहेंअकाउंट फ्रीज होने पर सपोर्टिंग दस्तावेज लेकर पुलिस के पास जाएंफेक कॉल और लिंक से बचें, तुरंत पुलिस को सूचित करें
जोधपुर: इन दिनों नया अपराध चला रहा है, जिसमें अकाउंट में साइबर ठगी के पैसे आने पर अकाउंट फ्रीज हो जाता है, ऐसे में आपको क्या करना चाहिए, पहले क्या कदम उठाना चाहिए. इस बारे में डीसीपी ने कुछ जानकारी दी है.
दरअसल वर्चुअल वर्ल्ड में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जरा सी चूक का फायदा उठाकर साइबर ठग आपको कंगाल कर सकते हैं. साइबर ठग हर बार हर ग्राहक को ठगने के लिए अलग- अलग पैटर्न अपनाते रहते हैं. कभी फिशिंग मेल के जरिए ठगी की जाती है, तो कभी ओ टी पी के जरिए और कभी- कभी तो फोन करके भी आपके साथ ठगी कर दी जाती है. ऐसे में आप कई बार बिना कुछ सोचे समझे पैसों के लालच में आकर साइबर क्राइम के शिकार बन जाते हैं, फिर तो मन में एक ही सवाल आता है, कि ये क्या हो गया. उसके बाद एक और सवाल जेहन में आता है, कि अब पैसा वापस कैसे होगा. तो चलिए जानते हैं डीसीपी क्या कहते हैं इस बारे में
ठगी की शिकार होने पर पहले क्या करेंसाइबर अपराध जो टेक्नोलॉजी के अपडेट होने के साथ ही लगातार बढता जा रहा है. जागरूकता के अभाव में लोग उसके शिकार हो जाते है. ऐसे ही वर्तमान में एक नया साइबर अपराध चल रहा है, जिसमें आपके खाते में आने वाले साइबर ठगी के पैसे के कारण आपका अकाउंट फ्रीज हो जाता है, जिससे इस वक्त लोग काफी परेशान है. उन्हीं परेशानियों को दूर करते हुए जोधपुर के डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज वर्मा ने साफ तौर पर कहा, कि अगर इस तरह की घटना लोगों के साथ हो जाती है, और उनका अकाउंट फ्रीज हो जाता है, तो वह उस अकाउंट से संबंधित सपोर्टिंग दस्तावेज लेकर हमारे पास आएं, अगर उनके खाते में गलती से साइबर ठगी का पैसा आया है, तो उसकी पड़ताल कर सही पाए जाने पर उनका अकाउंट खुलवा दिया जाएगा.
साइबर एटिकेट भी होना जरूरीडीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बढ़ते साइबर अपराध को लेकर कहा, कि साइबर अपराध में सतर्कता ही बचाव है. स्मार्ट फोन के साथ कंप्यूटर और तकनीक का जिस तरह से इस्तेमाल बढ़ा है, उसके साथ-साथ साइबर एटिकेट भी जरूर होना चाहिए. जिस तरह से सीबीआई के अधिकारी बनकर कॉल आते हैं, वह फेक हैं. उसको समझे बिना, कोई लिंक को क्लिक नहीं करें, साथ ही जो नंबर सेव नहीं है, उससे वीडियो कॉल नहीं उठाएं. आगे वे कहते हैं, कि अगर आपके साथ साइबर ठगी हो भी जाती है तो तुरंत प्रभाव से पुलिस के पास आएं, ताकि समय रहते आपकी राशि को बचाया जा सके.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 09, 2025, 11:19 IST
homelifestyle
नहीं तो आपका बैंक अकाउंट हो जाएगा फ्रीज, साइबर ठगी के बारे में जानलें ये बात